भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 फरवरी से 3 मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी- 20 सीरीज खेली जाने वाली है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है, लेकिन अब भारतीय सिलेक्टर्स ने 2 और खिलाड़ियों को स्टैंडबाई के तौर पर टीम के साथ जोड़ा है।
BCCI ने तमिलनाडु के ऑलराउंडर शाहरुख खान और लेग स्पिनर साई किशोर को वेस्टइंडीज लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए स्टैंडबाई के रूप में रखा है। ये दोनों खिलाड़ी मुख्य टीम का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन जरूरत पड़ने पर इन्हें टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है।
कोरोना में रिस्क नहीं लेना चाहता BCCI
BCCI के सूत्रों ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि बोर्ड तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। तीसरी लहर अभी भी जारी है, ऐसे में बोर्ड कोई जोखिम नहीं ले सकता है, लिहाजा शाहरुख और साई किशोर को टीम में जोड़ा गया है। साई नेट्स पर भी अच्छे गेंदबाज होंगे।
शाहरुख ने हाल में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से काफी नाम कमाया है। विजय हजारे ट्रॉफी की 7 पारियों में शाहरुख ने 42.16 की औसत से 253 रन और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में मैच जिताऊ पारी खेलते हुए 15 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाए थे। साई किशोर भी 33 लिस्ट ए मैचों में 54 और 38 टी-20 मुकाबलों में 43 विकेट ले चुके हैं।
तमिलनाडु की मुश्किलें बढ़ीं
शाहरुख खान और साई किशोर को स्टैंडबाई में रखने के अलावा टीम इंडिया की वनडे टीम में ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को भी जोड़ा गया है। अब तमिलनाडु के 3 खिलाड़ियों के टीम इंडिया से जुड़ने का सीधा मतलब ये हैं कि अब घरेलू टीम को आगामी रणजी सीजन के लिए इन खिलाड़ियों के ऑप्शन तलाशने होंगे।
तेज गेंदबाज टी. नटराजन पहले से अनफिट हैं और रणजी ट्रॉफी के लिए उनका सिलेक्शन फिटनेस टेस्ट पास होने के बाद ही किया जाएगा। रणजी ट्रॉफी 13 फरवरी से शुरू हो सकती है और इसके लिए तमिलनाडु की कमान विजय शंकर संभालेंगे।
6 से 20 फरवरी के बीच खेले जाएंगे सभी मैच
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे 6 फरवरी, दूसरा 9 फरवरी और तीसरा 11 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 16 फरवरी, दूसरा 18 फरवरी और तीसरा 20 फरवरी को होगा और ये तीनों मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेले जाएंगे।