Admob ki interstitial ad blog pe kaise lagaye

hello दोस्तों क्या आप अपने app को monetize करना चाहते है जिससे कि आप पैसा कमा सको आज मै इस पोस्ट में आपको बताऊंगा कि app में ऐड कैसे लगाते है तो चलिए सुरु करते है । 

 सबसे पहले आप अपने admob account में लॉग इन करलो 

app me ad kaise dale puri jankari in hindi
 app me announcement kaise dale puri jankari in hindi 

 अपने admob account में लॉग इन करके 1. apps पर क्लिक करे और फिर 2. add app पर क्लिक करे । 

अब यहाँ पे आपके सामने एक मेसेज show होगा कि क्या आपने app को google play य app store में publish किया है अगर आपने अपने app को publish कर रखा है तो yes पर क्लिक करे अगर नही किया है तो no पर क्लिक करे । 

 
यहाँ पर 1. अपने app का नाम डाले 2. platform चुने अगर आपका app android के लिए है तो android पर टिक्क करदे अगर आपका app ios के लिए है तो ios पर टिक्क करे और 3. add पर क्लिक करे ।



 यहाँ पर next produce announcement unit पर क्लिक करके आगे बड जाए । 



 
यहाँ पर banner सेलेक्ट करे banner announcement वो होता है जो app की स्क्रीन में सबसे ऊपर छोटी साइज़ में दीखता है इसे हम banner announcement कहते है । 


यहाँ पर 1. announcement unit नाम डाल दे जिससे कि आपको याद रह सके कि यह कौन सी unit का कोड है और 2. produce announcement unit पर क्लिक करे । 

 
अब यहाँ पर आपको done करके सेव करदेना है आपका small banner announcement तैयार हो चुका है । 

 दोस्तों यहाँ आपने देखा कि banner announcement कैसे बनाते है अब आगे मै आपको बताऊंगा कि interstitial announcement कैसे बनाते है और अपने app में announcement कैसे डाले. 

 also read make plutocrat with cryptohuge esayly 
mera bestchange income evidence 

 दोस्तों banner announcement तो बन गया अब हमें बनाना है interstitial announcement जो पूरी स्क्रीन पर दिखाई देता है और जिससे हमें ज्यादा पैसा भी मिलता है और अगर ज्यादा पैसा चाहिए तो हमें ये वाला ad जरुर लगाना होगा तो चलिए उसको भी मै समझा देता हु जिससे आपको आसानी होगी और ये जानकारी भी बताता हु कि app में ad कैसे डाले तो चलिए सुरु करते है.

हमने banner announcement बनाने के बाद done किया था और ऐसी image हमारे सामने show हो जाती है अब हमें फिर से add announcement unit पर क्लिक करना है और अब हमें यहाँ interstitial announcement बनाना है । 



 अब यहाँ पर आपको banner announcement की तरह ही interstitial announcement चुनना है । 



अब यहाँ पर भी announcement unit का नाम डाले और produce announcement unit पर क्लिक करदे इस तरह से आपकी दोनों advertisements बनकर तैयार हो गई है । 



 इसको भी यहाँ से done करदे अब आपके दोनों ad बन चुके है ।



 यहाँ पे आप देख सकते है कि दोनों ad बनकर आपके सामने दिख रहे है अब आप यहाँ से ये दोनों कोड कॉपी करले और अपने appsgeyser account में लॉग इन करे और monetize पर जाए ।



 
दोस्तों यहाँ ध्यान से अपने announcement कोड paste करे सबसे पहले 

1. monetize पर क्लिक करे 

2. admob को elect करले और जो वहा पे खाली बॉक्स दिख रहा है वहा पे अपनी banner announcement unit पेस्ट करदे जो आपने कॉपी की है ध्यान से 

 3. अब आपको admob interstitial सेलेक्ट करना है और खाली बॉक्स में अपनी interstitial announcement unit कोड को कॉपी करके पेस्ट करदेना है 4. save पर क्लिक करके सेव करदे । 

Post a Comment

Previous Post Next Post